वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. अच्छे रिव्यूज और वरुण की परफॉरमेंस को खूब तारीफ के साथ फिल्म की शुरुआत हुई. लेकिन इससे एक हफ्ते पहले आई अजय देवगन की 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कब्जा जमाए बैठी है कि वरुण की फिल्म भी इससे पिछड़ गई. अब देखना ये होगी कि क्या नई फिल्में भी 'दृश्यम 2' की आंधी में उड़ जाएंगी.