AI और Deepfake तकनीक के ज़रिए हो रही रोमांस स्कैम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. अनजान मैसेज, नकली वीडियो कॉल और प्यार का जाल बिछाकर लोग करोड़ों की ठगी का शिकार बन रहे हैं. जानिए इस स्कैम से जुड़ी पूरी जानकारी – कैसे होता है Deepfake Romance Scam, किन देशों में हो रहा है सबसे ज्यादा असर और भारत में किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं, साथ ही जानें कैसे आप खुद को और अपनों को इस धोखे से बचा सकते हैं.