AI के लिए डेटा उसकी ज़िंदगी है, क्यूंकि वो जो कुछ भी कर सकता है डेटा की वजह से ही सीखता है. मान लीजिए आपने मोबाइल पर पंजाबी गाने सुने? अब AI समझ जाएगा कि आपको अगली बार वही चाहिए. वो आपके हर क्लिक, हर टच, हर मैसेज को रिकॉर्ड करता है और फिर उससे सीखता है, पैटर्न बनाता है और फिर अगली बार वैसी ही चीज़ें दिखाता है. लेकिन अगर सोचिए कि आप दफ्तर के लिए कोई काम कर रहे हैं और डेटा ही गलत हो तो? तो AI भी वही करेगा और वो आपको गलत सुझाव देगा, गलत फैसले लेगा. इसलिए कहा जाता है, AI के दिमाग की चाबी उसके डेटा के पास होती है.