AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी मशीन के अंदर इंसानों की तरह सोचने, समझने, फैसला लेने और बात करने की क्षमता. आपके घर से लेकर दफ्तर तक, बैंक से लेकर अस्पताल तक आज हर जगह किसी ने किसी रूप में AI से लैस मशीनें काम कर रही हैं. जैसे आपका मोबाइल, कंप्यूटर, कार में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम या फैक्ट्रियों में काम कर रहे रोबोट्स. पहले मशीनें सिर्फ वही काम करती थीं जिसके लिए उन्हें बनाया गया है या जो उन्हें सिखाया गया है लेकिन एआई की मदद से मशीनें डेटा के जरिए नई चीजें सीखती रहती हैं और फिर अपने हिसाब से फैसले लेती हैं यानी मशीनें समझदारी दिखाती हैं और इसी समझ का नाम है आर्टिफिशल इंटेलीजेंस.