हमारा चेहरा देखते ही मोबाइल या लैपटॉप का लॉक कैसे खुलता है? अब AI की आंखें तो नहीं हैं फिर वो कैसे पहचानता है? दरअसल AI इंसान की तरह नहीं, बल्कि मशीन की आंखों से देखता है जिसे हम कहते हैं Computer Vision. आपकी आंख, कान, नाक का बिल्कुल बारीकी से अध्ययन करता है और अपने डेटा में फीड रखता है और फिर जब भी आप उसके सामने आते हैं वो आपको स्कैन करता है, डेटा से आपकी तस्वीर सामने आती है और लॉक खुल जाता है. और ये सिर्फ चेहरे के साथ नहीं बल्कि आपकी आवाज़, लिखने और चलने के तरीके तक के साथ होता है. यानी भले ही AI की आंख ना हो, लेकिन वो डेटा की नज़र से सबकुछ देख रहा है.