आप जानते हैं कि 'सैयारा' के हीरो अहान पांडे की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. करीब 2 महीने पहले अहान की बहन अलाना पांडे ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया था. व्लॉग में वो मां डियाने पांडे संग अहान को लेकर बात करती दिखीं. डियाने ने कहा कि 'अहान के जन्म की स्टोरी बहुत फिल्मी है.