आगरा जिले के थाना सैंया क्षेत्र के विरहरू गांव में शराब के ठेके को लेकर हड़कंप मच गया. स्थानीय महिलाओं का लंबे समय से शराबियों के शोर-शराबे, गाली-गलौज और आवागमन में होने वाली दिक्कतों से सब्र जवाब दे गया. परेशान दर्जनों घूंघट में महिलाओं ने ठेके में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और शराब की बोतलों को बाहर फेंक दिया.