उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस को सूचना मिली कि वृथा गांव में कृष्णकांत के घर में दो शव पड़े हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में कृष्णा और उसकी बेटी लाडो की खून से लथपथ हालत में लाशें पड़ी थीं. शुरुआती जांच से साफ है कि पहले गला घोंटा गया और फिर चेहरे को ईंट या किसी भारी वस्तु से कुचला गया, जबकि बेटी के मुंह से झाग निकल रहा था. इस हत्याकांड का शक महिला के पति पर है, जो घटना के बाद से लापता है.