DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर से रेल मोबाइल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. 2000 किलोमीटर रेंज वाली यह आधुनिक मिसाइल भारत को उन चुनिंदा देशों में शामिल करती है जिनके पास कैनिस्टराइज्ड रेल लॉन्च सिस्टम है.