एजेंडा आजतक के मंच से समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने एक शायरी सुना कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होनें लाइनों में कहा कि ये चुनाव इसलिए जीतते है क्योंकि 'ये आवाम पर कुछ इस तरह ऐसान करते है, आंखों छीन लेते है और चश्में दान करते है.'