कांघ्रेस नेता सचिन पायलट ने एजेंडा आजतक के मंच से कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर में गिरावट और चुनावों में आई चुनौतियों पर चर्चा की. उन्होनें कहा कि हमें हारने के बाद बहुत पीढ़ा होती है, लेकिन हम अगला चुनाव जीतेंगे, लड़कर जीतेंगे. आप आकड़ें दिखाओ कि बीजेपी ने केरल, तमिलनाडु में कितने चुनाव जीते और शून्य पर आए.