कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एजेंडा आजतक के मंच से SIR और BLOs बढ़ती मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि कांग्रेस जब भी चुनाव हारती है उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती है, इसका ये मतलब नही कि भाजपा जीत गई तो उनको ब्लैंक चैक मिल गया कि वो कुछ भी करें. देश में सैकड़ों BLOs ने अपनी जान दी इसका जवाब कौन देगा.