कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एजेंड़ा आजतक के महामंच से केंद्र पर घुसपैठियों को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होनें केंद्र से सवाल पूछा है कि 11 साल हो गए भाजपा के सरकार को कितने घुसपैठियों को आपने निकाला है. वो जवाब नही देंगे लेकिन जिस प्रदेश में चुनाव होगा वहा कहेंगे घुसपैठियें आ गए. आप 11 साल से सत्ता में हो आपने कितने घुसपैठियें निकालें.