बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत ने एजेंडा आजतक के मंच से साउथ की पिक्चरों में सक्सेस और फिर बॉलीवुड में उनकी एंट्री पर प्रतिक्रिया दी. उन्होनें बताया कि उनकी पहली पिक्चर बॉलीवुड में ही थी. रकुल ने कहा कि लोग आपको पहचानने लगते है लेकिन काम के लिए हाथ-पैर आपको खुद ही मारने पड़ते है. बॉलीवुड में आने उनके लिए निर्णायक नही था, वो बस हो गया.