NDA गुट और LJP(R) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एजेंडा आजतक के मंच से अपने जर्नी की हिट होने की वजह बताई है. उन्होनें कहा कि जब आप ईमानदार सोच के साथ आगे बढ़ते है तब आप लोगों से जुड़ते है, वो जात-पात, धर्म, मजहब की बात नही करते, वो विकास की बात सिर्फ करते नहीं बल्कि धरातल पर उसे उतारना चाहते है.