एजेंडा आजतक के मंच से पश्चिम बंगाल के बड़े BJP नेता सुकांत मजूमदार ने बंगाल अस्मिता पर अपनी प्रतिकिया दी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि बंगाल की हालत ममता बनर्जी क्यों नही सुधारती, आज बंगाल से कितने लोग बाहर के राज्यों में पलायन कर रहें है, उन्होनें टाटा को पश्चिम बंगाल से निकाल दिया जिसकी सब आरती उतारते है.