एजेंडा आजतक के मंच से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने SIR पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बंगाल चुनाव पर भी बात की. उन्होनें कहा कि टेस्ट हुआ बिहार में SIR कर चुनाव जीतने का, अब उनकी बंगाल की तैयारी है पर मुझे पूरा भरोसा है ममता दीदी पर कि बंगाल में वो BJP को कामयाब नही होने देंगी.