अजेंडा आजतक के मंच से संसदीय कार्य मंत्री किरेन निजिजू ने गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच हुई तीखी बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि लीडर ऑफ ऑपोजिशन का इतना नासमझ होने ठीक नही है. इसी लिए गृह मंत्री ने बोला कि उनके बोलने का क्रम राहुल गांधी तय नही करेंगे.