वडोदरा में मानसून की बरसात के बाद विश्वामित्री नदी से निकला मगरमच्छ एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया कलाली–वडसर रोड के कागजी केयर के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के गार्ड ने मगरमच्छ के बच्चे को देखा उसने वन्य जीव संगठन के सदस्यों को इसकी जानकारी दी.