शाहरुख खान की तरह आमिर खान के भी घर का पता बदलने वाला है. वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. इसकी वजह है उनके पाली हिल स्थित घर का री-डेवलपमेंट. आमिर की बिल्डिंग को री-डेवलप किया जा रहा है, जिसके बाद इस बिल्डिंग में शानदार 4 और 5 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनमें से कुछ से समंदर का व्यू भी मिलेगा.