अफार रीजन में मची हलचल इस समय वैज्ञानिकों के लिए प्रयोगशाला बनी हुई है. दुनियाभर के साइंटिस्ट यहां आकर टेक्टोनिक प्लेटों के अलगाव की स्टडी कर रहे हैं. भूगोल और भूगर्भ वैज्ञानिक जमीन के फटने की प्रक्रिया पर रिसर्च कर रहे हैं. टेक्टोनिक प्लेटों के अलग होने से समंदर के बीच से रिज सिस्टम बनता है. यानी, नई घाटी बन रही है.