भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी गांव का दौरा किया. समारोह के दौरान रेल फाटक को बंद न करने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए जिससे वैशाली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रहीं. इसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह पहली बार नहीं था जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समारोह में शामिल हुए थे, वे कई बार कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उपस्थित रह चुके हैं. इस बार भी उनके दौरे से समारोह में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. इस स्थिति ने सार्वजनिक परिवहन में थोड़ी अड़चनें जरूर पैदा की, लेकिन जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भावनाओं में कोई कमी नहीं आई.