अपोलिना शो फेम अदिति शर्मा की सीक्रेट वेडिंग में पति को धोखा देने की बात जबसे सामने आई है, वो डिस्कशन का हॉट टॉपिक बन गई हैं. अदिति इमोशनली बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनके मकान मालिक ने उन्हें नोटिस दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें रातोरात नए फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा.