ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो आदिपुरुष हिट है. फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है. एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. उनका कहना है आदिपुरुष फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है. स्क्रीनप्ले और म्यूजिक की सराहना लोग कर रहे हैं. मगर फिल्म के वीएफएक्स ने लोगों को थोड़ा निराश किया है.