RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने NDA पर निशाना साधते कहा कि छोटे और सहयोगी दलों का अपमान किया जा रहा है. अब उन पर बनाये गए रिश्ते टूट जाते नज़र आ रहे हैं और सहयोगियों की दिशा भी अनिश्चित होती जा रही है.