एक्ट्रेस शीतल काले ने खुलासा किया है कि वो भी उस हेलीकॉप्टर में सफर करने वाली थीं जो 15 जून को केदारनाथ में क्रैश हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. शीतल ने बताया कि उनकी और उनके परिवार की टिकटें बुक थीं, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण ट्रिप कैंसल करनी पड़ी.