90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब पूरी तरह आध्यात्म के मार्ग पर चल पड़ी हैं. हाल ही में वो भगवा कपड़ों, चंदन टीके और रुद्राक्ष की माला में साध्वी रूप में नजर आईं. बता दें ममता ने इसी साल फरवरी में प्रयागराज में हुए महाकुंभ में पिंडदान किया था. वो किन्नर अखाड़ा की महामंड्लेश्वर बनाई गई थी.