एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने डॉक्टर आरंभी सीरियल पर बात करते हुए अपने किदार के बारे में बात की. उन्होनें कहा कि वो डॉक्टर अवंतिका का किरदार निभा रही है जो आज के समय की एक स्वतंत्र और मजबूत लड़की है. वह अपने क्षेत्र में बेहतरीन कॉस्मेटिक सर्जन है और अपनी विशिष्ट शैली के लिए जानी जाती है.