अजित पवार का महाराष्ट्र की राजनीति में सफर अत्यंत लंबा रहा है और इस दौरान उनका प्रभाव बहुत बड़ा रहा है. कई सम्माननीय व्यक्तित्व जैसे प्रफुल्ल भाई पटेल, जयकुमार जी गोरे, संजय जी राठोड, राजेंद्र जी गवई, राधाकृष्ण विखेपाठी और अमित जी कल्याणी भी इस राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. जब उद्योजक यहाँ एकत्रित होते हैं, तब उनकी बातें राजनीति से जुड़ी हुई होती हैं जो महाराष्ट्र की स्थिति को और प्रभावित करती हैं.