एक्टर मुकेश खन्ना बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह पर भड़क गए हैं. मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो रणवीर के एक विवादित फोटोशूट को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं. दरअसल मुकेश खन्ना के टीवी शो में निभाए गए सुपरहीरो के किरदार 'शक्तिमान' को लेकर खबर थी कि जल्द ही इसे लेकर एक फिल्म प्लान की जा रही है. इसके साथ ही खबर थी कि 'शक्तिमान' का किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है. लेकिन अब मुकेश खन्ना रणवीर सिंह की कास्टिंग वाली बात पर भड़क गए हैं.