एक्टर बरुन सोबती उनकी नई वेबसीरीज रक्षक को लेकर चर्चा में हैं. भारतीय सैनिकों पर बेस्ड ये सीरीज पुलवामा को केंद्र में रखकर बुनी गई है. इस मौके पर एक्टर वरुण ने aajtak.in से खास बातचीत की. एक्टर ने बताया कि टीवी एक्टर को इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं.