ग्रेटर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो और बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोटस ग्रीन बिल्डर से जुड़े रवि बंसल और सचिन कर्णवाल के रूप में हुई है. दोनों को नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.