कर्नाटक के दावणगेरे में एक महिला पर भीड़ द्वारा जानलेवा हमला करने का वीडियो सामने आया है। यह शर्मनाक घटना चन्नगिरी तालुक के तवरेकेरे गांव की है, जहां 38 वर्षीय शबीना बानो पर सरेआम डंडों, पाइपों और पत्थरों से हमला किया गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।