न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में छतों के हर वर्ग मीटर पर लगभग 5 हजार माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स मिल रहा है. यानी सालभर में लगभग 74 मैट्रिक टन प्लास्टिक की बरसात हो रही है. ये उतना ही है, जितना 3 मिलियन प्लास्टिक की बोतलें.