Bigg Boss 19 में एक बार फिर नेहल और अभिषेक के बीच खाने को लेकर लड़ाई देखने को मिली. इसपर अभिषेक बाकी घरवालों से कहते हैं कि वो अब नेहल संग रोज-रोज की बहस से परेशान हो गए हैं. ऐसे में नगमा, आवेज और तान्या उन्हें समझाते नजर आते हैं.