दिल्ली पुलिस ने आज दिन में AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद आप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. करीब तीन घंटे बाद पुलिस ने गोपाल को छोड़ दिया. गोपाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे. बीजेपी ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इटालिया ने महिलाओं को मंदिर न जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे.