आमिर खान ने हाल ही में बेटे जुनैद खान के बचपन में dyslexia से जूझने को लेकर पहली बार खुलकर बात की. 'सितारे जमीन पर' के प्रमोशन इवेंट में आमिर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार फिल्म की कहानी सुनी, तो उनपर गहरा असर हुआ था. एक्टर ने माना कि वो भी अपने बेटे के साथ वैसा ही व्यवहार करते थे जैसा फिल्म में ईशान के पिता करते हैं.