एक बातचीत में आमिर ने पहली बार अपनी हाइट को लेकर बात की. एक्टर ने कहा कि जब वो बलीवुड में आए थे तो वो अपनी हाइट को लेकर काफी डरे हुए और नर्वस रहते थे. पर आज जब लोग उन्हें पर्दे पर 'टिंगू' बुला रहे हैं तो वो इसे सुनकर कम्फर्टेबल हैं.