क्या आपको पता है साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से सबका दिल जीतने वाले दर्शील सफारी अब कितने बदल चुके हैं? 10 साल के दर्शील सफारी इस फिल्म में ईशान अवस्थी के रोल में थे, जो dyslexia से पीड़ित था. लेकिन अब दर्शील काफी बड़े हो गए है और उनका लुक भी पूरी तरह जेंच हो गया है.