न कार्ड आज के समय में हर वित्तीय काम-काज के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. आयकर की धारा 1961 के तहत PAN Card धारकों को इसे अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करना अनिवार्य किया गया है. इस काम को न कर पाने वालों पर 1000 रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान है.