सहारनपुर जिले के बेहट तहसील में हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. शिवालिक की पहाड़ियों से बहकर आने वाली बरसाती नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. शिवालिक से निकलने वाली सहंश्रा नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एक ट्रैक्टर उसमें फंस गया. ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग नदी पार कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर बीच में ही रुक गया.