महज पांच रुपये के पेन के लिए एक लड़के ने अपने दोस्त को मार डाला. दरअसल मध्य प्रदेश में मऊगंज के वाटरफॉल में एक लाश मिली है, जिसकी पहचान कपड़ों के आधार पर की गई. पता चला है कि 16 साल के सुशील की 2023 में पेन को लेकर लड़ाई हुई थी जिससे दुश्मनी पैदा हो गई और अब चार दोस्तों ने मिलकर उसे मारा, फिर वाटरफॉल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में शमशाद मौसम और योगेश को अरेस्ट किया है साथ में एक नाबालिग को भी पकड़ा है.