इस बार की देव दीपावली पहले से ज्यादा भव्य होगी. काशी के 84 घाटों और शहर के तालाबों के किनारे 12 लाख दीप जलाए जाएंगे. इनमें से करीब 3 लाख दीये गोबर निर्मित होंगे. इसके अलावा शिव महिमा और मां गंगा पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा.