ओडिशा के कुइहुरू गांव में 60 साल के काम्बी मलिक गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को आंशिक रूप से जला भी दिया गया. मामले में गिरफ्तार 8 महिलाओं को में सबसे पहले हिरासत में ली गई महिला ने धारदार हथियार से हमले की बात कबूलते हुए पुलिस को बताया कि जब वह घर पर अकेली थी तब काम्बी ने उसका यौन शोषण किया था. कथित तौर पर महिलाएं उसके बार-बार के गाली गलौच, छेड़छाड़ और यौन शोषण से नाराज थीं.