कबीर बेदी ने तीन बार तलाक होने के बाद 70 की उम्र में साल 2016 में परवीन दुसांझ संग चौथी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. अब हाल ही में कबीर बेदी ने बताया है कि उनके चौथी पत्नी संग कैसे रिश्ते हैं?