मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे खूबसूरत सड़कों में शुमार VIP रोड पर स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. एक स्प्लेंडर बाइक पर सर्कस की तरह 7 युवक लदे नजर आए. वीडियो में दिखता है कि बाइक पर कोई हैंडल के पास बैठा है तो कोई एक-दूसरे के ऊपर लदा हुआ है. सातों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था.