साल 2017 में पुलिस उस वक्त हैरान परेशान रह गई थी, जब राजधानी दिल्ली की सड़कों पर इंसानी जिस्म के अलग-अलग कई टुकड़े बरामद हुए थे. उस वक्त पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि आख़िर वो इंसानी जिस्म के टुकड़े किसके थे? मरने वाला शख्स आखिर कौन था?