हापुड़ में एक बार फिर सूटकेस में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पिलखुवा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा नहर में एक सूटकेस के अंदर लगभग 45 साल की अज्ञात महिला का शव मिला है. शव की हालत देखकर लग रहा है कि एक सप्ताह से पुराना है. मौके पर पहुंची पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने सूटकेस को नहर से निकालकर शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम द्वारा जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.