राजकोट के इंदिरा सर्कल पर एक दर्दनाक हादसे में सिटी बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और चक्काजाम कर दिया। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। DCP के मुताबिक, ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया — जांच जारी है कि ब्रेक फेल हुआ या लापरवाही हुई।