लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील परिसर में एक वकील की अचानक मौत से हड़कंप मच गया. 26 साल के वकील पवन सिंह तहसील में चलते-चलते अचानक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. आसपास मौजूद अन्य वकीलों और कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि पूरी घटना तहसील में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.